भजन गायकों के लिए सुनहरा मौका



हमारा देश साधु-संतों का देश रहा है। लेकिन आधुनिकता के दौर में हम अपनी सांस्कृतिक महत्ता को खोते जा रहे हैं। इसी मद्देनज़र अथ एंटरटेनमेंट और आस्था की ओर से एक ऐसी पहल की जा रही है जिससे देश की संस्कृति को और सशक्त किया जा सके। देश के भजन गायकों को एक मंच देने के ख्याल से और भजन गायिकी को मुख्यधारा में लाने के विचार से भजन रत्नका आयोजन किया जा रहा है। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा संचालित पतंजलि के सहयोग से इस शो का मकसद देश के भजन गायकों की खोज कर उनकी प्रतिभा को तराशना है। अर्थात ऐसे नए भजन गायकों के प्रतिभा की खोज होगी, जो आज तक उचित मंच न मिलने के कारण अपनी आवाज़ (भजन गायिकी) को देश के सामने नहीं ला सके। भारतीय संस्कृति और हमारी सामाजिक सभ्यता को बढ़ावा देने के ख्याल से इस शो का उद्देश्य देश में आध्यात्मिक चेतना का विकास करना है। इस शो का पहला राउंड ऑडिशन राउंड होगा, जो 02 जून 2016 से मुंबई से शुरू हो रहा है। दिल्ली, कोलकाता, देहरादून, नोएडा, पटना, हैदराबाद, रांची जैसे 14 बड़े शहरों में भी इस शो का ऑडिशन शुरू होने जा रहा है। इस ऑडिशन में 15 वर्ष से लेकर 56 वर्ष तक के भजन गायक हिस्सा ले सकते हैं। दूसरा राउंड सेलेक्शन रिवाइव राउंड होगा। अथ एंटरटेनमेंट की निदेशक अपूर्वा बजाज बताती हैं कि यह ऐसा मंच तैयार होगा जिससे भजन गायक दुनिया में ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। तो अगर आप भजन गायक हैं और आप मंदिरों में भी गाया करते हैं, आपको सुर की परख है तो रहिए तैयार। आपके शहर में जल्द होगा ऑडिशन। 
आप अपनी आवाज़ की रिकॉर्डिंग के साथ अपना पूरा डिटेल  athentertainment@gmail.com पर भी भेज सकते हैं।


EmoticonEmoticon