मालिनि और अनूप जलोटा ‘भजनरत्न’ के होंगे जज


‘भजन’ पर आधारित रिएलिटी शो ‘भजनरत्न’ का ऑडिशन आगामी 02 जून से देश के बड़े-बड़े शहरों में शुरू हो रहा है। इसका प्रसारण धार्मिक चैनल ‘आस्था’ पर होगा। इस शो के जज लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध कथक नर्तक एवं शास्त्रीय गायक पं. बिरजू महाराज होंगे। जाहिर है, जहां एक ओर पहली बार लोकभजनों को कैसे पारंपरिक तरीके से गाया जाए, इसके लिए मालिनी नए प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश करती नज़र आएंगी, तो वहीं अनूप जलोटा पहली बार अपनी भजन गायिकी के गुर सिखाते और जज करते नज़र आएंगे। वहीं, पद्म विभूषण से सम्मानित, जानेमाने कत्थक गुरू पंडित बिरजू महाराज निर्णायक मंडल के रूप में ‘भजनरत्न’ के प्रतिभागियों के बीच अपना अनुभव साझा करेंगे। बता दें कि पतंजलि के सहयोग से इस शो का निर्माण अथ एंटरटेनमेंट और आस्था के बैनर तले हो रहा है। अथ एंटरटेनमेंट के निदेशक पंकज नारायण बताते हैं कि हम देश की धार्मिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को और मज़बूत करने के ख्याल से इस रिएलिटी शो को विश्वव्यापी बनाना चाहते हैं। पंकज बताते हैं कि उन्हें देशभर के भजन गायकों का बहुत अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। दिल्ली, मुंबई, देहरादून, नोएडा, पटना, हैदराबाद, रांची जैसे 14 बड़े शहरों में इस शो का ऑडिशन शुरू होने जा रहा है।


EmoticonEmoticon